योगी ने किया दिल्ली में रामराज्य लाने का वादा

 


योगी ने किया दिल्ली में रामराज्य लाने का वादा


 


नई दिल्ली। करावल नगर में आयोजित रैली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के लोगों से रामराज्य लाने का वादा किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मतदाताओं को साधने की पूरी कोशिश की। दूसरी ओर रैली में कमल खिलाने के लिए लगभग 15 हजार से अधिक लोग शामिल हुए। राजेश पायलट चौक पर हुई रैली में करावल नगर और मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र के मतदाता इकट्ठे थे। भीड़ देखकर योगी गदगद हो गए। कमल निशान का झंडा थामे बड़ी संख्या में बुजुर्ग व महिलाएं भी रैली में पहुंचे। योगी आदित्यनाथ ने जय श्रीराम, जय हनुमान और सनातन धर्म रक्षा के नारे लगाए।


 

करावल नगर और मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में मूल रूप से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मतदाता निवास करते हैं। रैली स्थल के आसपास तो लगभग 80 प्रतिशत मतदाता उत्तराखंड के हैं, इनमें अधिकतर बिष्ट समाज से हैं। इसलिए योगी आदित्यनाथ ने वोट पक्का करने का प्रयास किया। उन्होंने करावल नगर से भाजपा उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट और मुस्तफाबाद से जगदीश प्रधान के पक्ष में वोट करने की अपील की।
दिल्ली सरकार के खिलाफ है नाराजगी
स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले आम आदमी पार्टी से करावल नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे कपिल मिश्रा का दिल्ली सरकार के साथ विवाद चलता रहा। मौजूदा समय भाजपा में शामिल हो चुके कपिल मिश्रा और सरकार के बीच के इस विवाद का खामियाजा इलाके के लोगों को उठाना पड़ा। क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं हो पाया। लोगों को मूलभूत सुविधाओं का इंतजार है। सड़कें, नालियां, सीवर बनाने का काम अधूरा है। जिस जगह पर मुख्यमंत्री की जनसभा हुई उस सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल है। महीनों से सड़क पर पत्थर पड़े हैं, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। सड़क के दोनों ओर नाला भी खुला हुआ है और पानी सड़क पर बह रहा है।