जामिया में सीएए के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर चलाई गोली

 


जामिया में सीएए के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर चलाई गोली


नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए)और एनआरसी के विरोध में बृहस्पतिवार दोपहर महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जामिया से राजघाट तक पैदल मार्च के दौरान पुलिस की मौजूदगी में ही एक लड़के ने तमंचा निकालकर ‘यह लो आजादी’ कहते हुए प्रदर्शनकारी छात्रों पर गोली चला दी। हाथ पर गोली लगने से जम्मू कश्मीर निवासी जामिया का छात्र शादाब फारूक घायल हो गया। गोली चलाने के बाद आरोपी तमंचा लहराते हुए पीछे खड़ी पुलिस की ओर पहुंच गया। इसी बीच पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। उधर, घायल छात्र को तत्काल होली फैमिली अस्पताल ले जाया गया, जहां से एम्स के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। इस घटना के बाद से जामिया मिल्लिया कैंपस में तनाव का माहौल हो गया। देर शाम तक पुलिस ने होली फैमिली अस्पताल के सामने बेरीकेड लगाकर छात्रों को रोका हुआ था, लेकिन वे राजघाट जाने की जिद पर अड़े थे। एहतियात के तौर पर मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। आरोपी को ग्रेटर कैलाश थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। पता चला है कि वह गौतमबुद्धनगर जिले (उत्तरप्रदेश) के जेवर का रहने वाला और नाबालिग है। फेसबुक पोस्ट पर खुद को रामभक्त बताने वाला नाबालिग हिंदुवादी विचारधारा से प्रेरित बताया जा रहा है। मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है।


 

जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी (सीएए और एनआरसी का विरोध कर रहे छात्र) की ओर से दोपहर 12.00 बजे पैदल मार्च का आह्वान किया गया था। इसमें जामिया, एएमयू, जेएनयू, डीयू और कई छात्र संगठन शामिल थे। करीब 12 बजे जामिया के गेट नंबर-7 पर भारी संख्या में छात्र जुटने लगे। करीब 12.55 बजे भारी संख्या में छात्रों ने राजघाट की ओर कूच करना शुरू किया। हालांकि पुलिस ने मौलाना मोहम्मद अली जौहर मार्ग पर होली फैमिली अस्पताल के सामने बेरीकेड लगाकर छात्रों को रोकने की योजना बनाई हुई थी। छात्र कुछ दूर ही चले थे कि छात्रों के बीच से ही निकले एक लड़के ने तमंचा निकालकर लहराना शुरू कर दिया। उसने मार्च में शामिल छात्रों की तरफ तमंचा तान दिया और कहने लगा ‘मैं देता हैं तुम्हे आजादी, यह लो तुम्हारी आजादी’ यह कहकर गोली चला दी। पूरी घटना मौके पर मौजूद टीवी चैनलों के कैमरों और छात्रों के मोबाइल में कैद हो गई। बाद आरोपी खुद ही पीछे हटता हुआ पुलिस के पास पहुंच गया।
शाहीन बाग का खेल खत्म, मेरे घर का ख्याल रखना...
पुलिस के अनुसार वारदात से चंद मिनट पहले आरोपी ने फेसबुक पर लाइव वीडियो बनाकर पोस्ट की। पोस्ट में शाहीन बाग का खेल खत्म होने और मेरे घर का ख्याल रखने की बात कही है। इस घटना के बाद मार्च कर रहे छात्रों में आक्रोश फैल गया। पुलिस ने छात्रों को होली फैमिली अस्पताल के सामने रोका हुआ था। देर शाम तक छात्र राजघाट जाने की जिद पर अड़े हुए थे। पुलिस उन्हें समझाने का प्रयास कर रही थी।