इनामी गैंगस्टर राजू बिसौदी थाईलैंड से गिरफ्तार, पंजाब-हरियाणा और दिल्ली समेत पांच राज्यों में था खौफ
पांच राज्यों का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर राजू बिसौदी को आखिरकार हरियाणा एसटीएफ ने थाइलैंड से गिरफ्तार कर लिया है। राजू बिसौदी चंडीगढ़ के प्रापर्टी डीलर सोनू शाह की हत्या की करवाने के मामले में चंडीगढ़ पुलिस का मोस्ट वांटेड था। राजू बिसौदी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का खास है।
एसटीएफ टीम ने थाइलैंड की लोकल पुलिस की मदद से आरोपी राजू बिसौदी को दबोचा है। टीम अब जल्द ही कागजी कार्रवाई के बाद राजू को भारत लेकर आएगी। सूत्रों के अनुसार, राजू बिसौदी, सोनू शाह की हत्या के बाद से थाइलैंड में छुपा हुआ था। सूचना पर हरियाणा एसटीएफ ने इस सूचना के बाद एक टीम थाइलैंड भेजकर राजू बिसौदी को धर दबोचा। एसटीएफ के आला अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही आरोपी को भारत लाया जाएगा।
राजू हरियाणा के पानीपत के गांव बिसौदी का रहने वाला है। उस पर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, चंडीगढ़ में दो दर्जन हत्या समेत लूट, फिरौती, अपहरण समेत करीब 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उस पर गिरफ्तारी के लिए एक लाख रुपये का इनाम रखा था। राजू बिसौदी को पांच राज्यों की पुलिस तलाश कर रही थी।
एसटीएफ टीम ने थाइलैंड की लोकल पुलिस की मदद से आरोपी राजू बिसौदी को दबोचा है। टीम अब जल्द ही कागजी कार्रवाई के बाद राजू को भारत लेकर आएगी। सूत्रों के अनुसार, राजू बिसौदी, सोनू शाह की हत्या के बाद से थाइलैंड में छुपा हुआ था। सूचना पर हरियाणा एसटीएफ ने इस सूचना के बाद एक टीम थाइलैंड भेजकर राजू बिसौदी को धर दबोचा। एसटीएफ के आला अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही आरोपी को भारत लाया जाएगा।
राजू हरियाणा के पानीपत के गांव बिसौदी का रहने वाला है। उस पर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, चंडीगढ़ में दो दर्जन हत्या समेत लूट, फिरौती, अपहरण समेत करीब 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उस पर गिरफ्तारी के लिए एक लाख रुपये का इनाम रखा था। राजू बिसौदी को पांच राज्यों की पुलिस तलाश कर रही थी।
बीते 28 सितंबर को सोनू शाह अपने साथियों जोगिंदर और परविंदर के साथ बुड़ैल स्थित अपने दफ्तर में बैठा हुआ था। इस दौरान तीन युवक अंदर घुसे और ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इस हमले में सोनू के सिर और छाती पर दस गोलियां लगीं जबकि जोगिंदर और परविंदर उर्फ रोमी के एक एक गोली लगी।