जामिया फायरिंग: टीवी में बेटे को देख कई बार बेहोश हुई मां, बोलीं- उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं

 


जामिया फायरिंग: टीवी में बेटे को देख कई बार बेहोश हुई मां, बोलीं- उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं


‘मेरे बेटे की दिमागी हालत दो माह से ठीक नहीं, उसे फिलहाल इलाज की जरूरत है। उसे गिरफ्तार मत करो। वह निर्दोष है।’ दिल्ली के जामिया में गुरुवार को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में निकाले जा रहे मार्च के दौरान गोली चलाने वाले जेवर निवासी नाबालिग की मां ने बिलखते हुए यह बात कही। मां को घटना की जानकारी भी तब मिली, जब पड़ोसियों ने बताया कि बेटे की फोटो और वीडियो टीवी चैनलों पर चल रही है। उसने बवाल मचा दिया है। 


 

इसके बाद टीवी चैनल पर बेटे की फोटो और वीडियो देखकर मां कई बार रोते हुए बेहोश हो गईं। वहीं, घटना की जानकारी होने के बाद से आरोपी के पिता भी लापता हो गए हैं। नाबालिग की मां निजी स्कूल में शिक्षिका हैं और पिता दुकान चलाते हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। पिता ने बताया कि मानसिक स्थिति खराब होने से बेटा घर पर चुप ही रहता था। उसके दोस्तों ने भी व्यवहार बदलने की शिकायत की थी। 

जब उसे कोई किसी बात को लेकर ज्यादा रोक-टोक करता था, तो वह वहां से उठकर चला जाता था। इसके बाद बदहवास हालत में नाबालिग के पिता दुकान बंद कर बेटे से मिलने की बात कहते हुए घर से निकल गए। देर शाम तक उनका पता नहीं चल सका। आरोपी का एक छोटा भाई भी है जो आठवीं का छात्र है।

 



 



जिद्दी, लेकिन मिलनसार स्वभाव का है आरोपी


जेवर के एक स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले आरोपी छात्र के दोस्तों ने बताया कि वह जिद्दी जरूर है, लेकिन मिलनसार स्वभाव का है और सभी से प्यार से बात करता है। आरोपी ने कभी स्कूल में गोली चलाने या हथियार रखने की चर्चा नहीं की। शुरुआती दिनों में वह पढ़ाई में अच्छा था, लेकिन कुछ दिनों से उसका पढ़ाई में मन नहीं लग रहा था। अकेला रहना ज्यादा पसंद करता था।

परिवार को नहीं पता, तमंचा कहां से आया


आरोपी के दादा ने बताया कि घर में कभी किसी ने हथियार नहीं रखा, न ही ऐसे लोगों से वास्ता रहा। पोता सुबह घर से स्कूल जाने के लिए स्कूल बैग लेकर निकला था। दोपहर में पड़ोसियों से जानकारी मिली कि उसने दिल्ली में गोली चला दी है। काफी देर तक विश्वास नहीं हुआ कि उनका पोता ऐसा कैसे कर सकता है।

फेसबुक अकाउंट डिलीट, ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में


जिस रामभक्त नामक फेसबुक आईडी से चार वीडियो लाइव किए गए और कमेंट किए गए। मामला तूल पकड़ते ही गुरुवार शाम को आईडी डिलीट हो गई। वहीं, पूरा घटनाक्रम दिनभर ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में रहा।